• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

पुणे में आयोजित विश्व सीनियर कुराश चैम्पियनशिप में स्नेहा तड़ियाल ने सिल्वर मेडल जीत प्रदेश के साथ बढ़ाया चमोली पुलिस का मान

पुणे (महाराष्ट्र)। 23/11/2022 से 28/11/2022 तक आयोजित 13वीं विश्व सीनियर कुराश चैम्पियनशिप 2022 जो कि भारतीय कुराश महासंघ द्वारा आयोजित की जा रही थी । उक्त प्रतियोगिता में 60 देशों के लगभग 600 से अधिक पुरुष/महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चमोली पुलिस में कार्यरत महिला उपनिरीक्षक स्नेहा तड़ियाल द्वारा उक्त प्रतिय़ोगिता में प्रतिभाग करते हुए 87 किलो से अधिक भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम कर चमोली पुलिस का मान बढ़ाया।
आज दिनांक 05/12/2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह महोदया द्वारा उक्त को पदक प्राप्त करने पर पुलिस कार्यालय में सम्मानित कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है ओर बताया कि इस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ खेल के मैदान पर भी अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट करेंगे तो इससे आने वाली पीढ़ी को भी प्रोत्साहन मिलेगा और बच्चे इससे सीखेंगे जिससे उनके व्यक्तित्व का उत्कृष्ट विकास होगा।
उम्मीद है कि स्नेहा तड़ियाल जी आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *