मोरी : लगातार भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के फतेहपर्वत क्षेत्र के चांगसील बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से 70 बकरियों की मौत हो गई।
जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि अभी कई भेड़-बकरियां गंभीर हालत में घायल हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।