गोपेश्वर (चमोली)। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के तत्वावधान में खेल विभाग चमोली की ओर से खेल मैदान गोपेश्वर में 16 से 18 जनवरी तक बालिका ओपन वर्ग की राज्य आमंत्रण वालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर से 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
जानकारी देते हुए प्रभारी क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोडा, उघमसिंह नगर, चम्पावत, हल्द्वानी(नैनीताल), काशीपुर, न्यू दरबार क्लब टिहरी, वालीबाॅल क्लब कोटद्वार, रानीखेत, सिटी क्लब ऋषिकेश तथा जनपद चमोली की दो टीमों सहित कुल 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह प्रतियोगिता लीग कम नाॅक आउट पद्धति के आधार पर खेली जायेगी तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को खेल विभाग चमोली की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।