गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर महाविद्यालय के मुख्य प्रांगण में शनिवार को पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना एवं अनावरण किया गया।
प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा की प्राध्यापकों एवं शिक्षकों की मांग पर मां सरस्वती की मूर्ति को राजस्थान से मंगवाया गया था। मूर्ति स्थापना होने पर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। मूर्ति स्थापना के बाद समस्त छात्र छात्राओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. एमके उनियाल, डॉ. एसएस रावत, डॉ. बीपी देवली, डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ. जेएस नेगी, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. रंजू बिष्ट आदि उपस्थित थे।