कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में शुक्रवार को विभागीय सदन का गठन किया गया। जिसमें सोहन को अध्यक्ष बनाया गया।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अंग्रेजी सदन के गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के सोहन, उपाध्यक्ष के पद पर स्नातक तृतीय वर्ष के दीप नारायण, सचिव में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की साधना, सह-सचिव में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के अरमान कठैत, सह सचिव में स्नातक तृतीय वर्ष की प्रियंका को चुना गया। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के राहुल, स्नातक द्वितीय वर्ष के निकिता, स्नातक तृतीय वर्ष के मनीष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के कनिका एवं तृतीय सेमेस्टर के शुभांशी अग्रवाल को कक्षा प्रतिनिधि के रूप में चुना गया।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के डॉ. सीमा पोखरियाल एवं डॉ. पंकज कुमार ने लोकतंत्र के विषय में बातचीत करते हुए विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति आस्था और विश्वास को कायम रखते हुए विभागीय सदन के गठन के महत्व की जानकारी दी साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से काम करने पर बल दिया। तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के डॉ. सीमा पोखरियाल, डॉ. पंकज कुमार, प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कंडारी आदि मौजूद थे।