थराली/नारायणबगड (चमोली)। चमोली जिले के मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़ में गुरूवार को छात्र संघ उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
छात्र संघ उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें संजना देवराडी ने चैत की चैतवाली लोक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने ऐ गैल्या….., उत्तरैणी को कौथैक लगी च ….. सहित कई गढवाली कुमॉऊनी गीतों पर लोक नृत्य प्रस्तुत किये गये। छात्र संघ की ओर से महाविद्यालय की प्रगति आख्या का वाचन करते हुऐ प्राचार्य डा. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में तीन सौ छात्र-छात्राये अध्यनरत है जिसमें सबसे अधिक छात्राऐं है। महाविद्यालय का प्रथम वैच इस वर्ष पास आउट होगा। महाविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा करते हुऐ उन्होंन बताया कि महाविद्यालय में खेल सामाग्री, कम्यूटर, किताबें, फर्नीचर, आदि की नितांन्त आवश्यकता है। इस दौरान नारायण बगड के प्रमुख यशपाल नेगी ने महाविद्यालय के नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुऐ उनके निर्विरोध चुने जाने पर प्रसंशा भी व्यक्त की। कार्यक्रम में पहंुचे गढवाल विश्वविद्यालय छात्र महासंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने छात्र छात्राओं से विद्यालय परिसर की सुन्दरता एवं शैक्षिक वातावरण बनाने के लिऐ निर्वाचित छात्र संघ को टिप्स दिये। थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह ने महाविद्यालय के लिऐ उनके पति एवं पूर्व विधायक स्व. मगन लाल शाह के प्रयासों के सम्बन्ध में बताया। इस मौंके पर भाजपा के मीडिया प्रभारी विनोद मलेठा, भाजपा की महिला मोर्चा की गढवाल संयोजक सुशीला विष्ट, प्रधान मत्युजय परिहार, मंजित कठैत, प्रधान मींग सरिता देवी,गणेश कण्डवाल, विश्वविध्यालय प्रतिनिधि मनोहर, छात्र संघ अध्यक्ष रिया कांडपाल, सचिव गणेश कलसी, उपाघ्यक्ष मीनाक्षी, सह सचिव नीलम, साक्षी, डॉ. रजनीश सती, संदीप शर्मा, डा. सूरजमणि, डॉ. सिमरन बब्बर आदि उपस्थित थे।