• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

उत्तराखंड: खाई में गिरी कार, एक की मौत, इतने थे सवार

टिहरी: हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक कई हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं। ऐसा ही एक और हादसा टिहरी जिले में हुआ है। कोटेश्वर के भासों गांव के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, उसकी पत्नी गंभीर घायल है।

बताया जा रहा है कि कोटेश्वर से देवप्रयाग जाते समय कार से चालक का नियंत्रण गड़बड़ा गया और खाई खाई में जा गिरी। हादसे में कार चाला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई।

हादसे में पवन कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी धोली प्याऊ इंद्रपुरी जनपद मथुरा यूपी की मृत्यु हो गई है। जबकि उसकी पत्नी प्रीति पत्नी पवन कुमार उम्र 25 वर्ष हल्की चोट आयी है। प्रीति को 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *