• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

गेहूं की फसल को किया बर्वाद, हाथी ने फिर मचाया उत्पात

हरिद्वार। लालढांग व आसपास के क्षेत्रों मेें गजराज का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी कभी सड़क पर चहल-कदमी कर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं तो कभी खेतों मेें पहुंचकर किसानों की फसलों को बर्वाद कर रहे हैं। शुक्रवार की रात भी गजराज ने एक किसान के खेत में पहुंचकर फसल को बर्वाद कर दिया। हाथियों के उत्पात से किसान परेशान हैं।

दरअसल, लैंसडाउन डिवीजन लालढांग रेंज बीती रात हाथी ने कुलदीप डबराल के खेत में आतंक मचाया। गजराज ने पहले तो उसने गेहूं की फसल को बर्वाद किया फिर केले के पेड़ों को भी तहस-नहस कर डाला। जिससे किसान को खासा नुकसान हुआ है। कुलदीप डबराल, श्रीपाल सिंह आदि ने बताया कि हाथी किसानों की मेहनत पर आए दिन पानी फेर रहे हैं। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण डरे-सहमे हैं। हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को दी जाती है, किन्तु कोई भी आने की जहमत तक नहीं उठाता। उन्होंने मुआवजा दिए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *