खटीमा। बेटे की हत्या का आरोपी उसका पिता ही निकला। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
विदित हो कि उधमसिंह नगर के खटीमा में मझोला गंाव में एक युवक की हत्या का मामला बीते दिन सामने आया था। पुलिस ने मृतक के ताऊ की तहरीर पर हत्या का मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। आज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के पिता हर प्रसाद को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है।
खुलासा करते हुए सीओ वीर सिंह ने बताया कि बीते दिन यूपी बार्डर स्थित मझोला गांव में हरीश कुुमार नाम के युवक की संदिग्ध हालत में बंद घर में लाश मिली थी। जिसके बाद मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने मृतक के पिता को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में हरप्रसाद ने बताया कि शराब पीने के बाद उसका अपने पुत्र से झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ा की बेटे ने उसके साथ मारपीट की। उसी से गुस्से में आकर उसने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।