गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दशोली विकास खंड के सेमडुंग्रा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर प्राथमिक विद्यालय सेमडुंग्रा में अध्यापकों की तैनाती की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि 31 अगस्त तक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं की जाती है तो वे अपने पाल्यौं को विद्यालय भेजना बंद कर देंगे।
सेमडुंग्रा के प्रधान राजेंद्र सिंह तथा मझोठी के प्रधान पूर्ण सिंह का कहना है पिछले तीन साल से लगातार अभिभावक सेमडुंग्राम में अध्यापकों की मांग को लेकर जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पत्राचार के माध्यम से गुहार लगा चुके है। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यालय में छात्र संख्या 28 के आसपास है और एक शिक्षक के भरोसे पठन पाठन चल रहा है ऐसे में उनके पाल्यौं का भविष्य चैपट होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को जनता दरबार में भी जिलाधिकारी से शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई थी जिस पर उन्होंने शिक्षा अधिकारी को तत्काल विद्यालय में एक अन्य शिक्षक की तैनाती करने के निर्देश दिए थे लेकिन आज तक शिक्षक की तैनाती नहीं हो पायी है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं होती है तो वे 31 अगस्त से अपने पाल्यों को विद्यालय भेजना बंद कर देंगे।