देहरादून। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड विधानसभा में हुई नियुक्तियों व यूकेएसएसएससी की परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर प्रदेश भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से यह पता चल रहा है।
उत्तराखंड विधानसभा में हुई नियुक्तियों व उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की स्नातक स्तर की परीक्षा में पेपरलीक प्रकरण सामने आने के बाद से ही कांग्रेस लगातार हमलावर है। इन दोनों ही विषयों पर कांग्रेस विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करने से लेकर राजभवन कूच तक कर चुकी है। अब उनके इस विरोध को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका ने समर्थन दिया है।