• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

एक लाख से अधिक की लूट, बाबा को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने प्राचीन शिव मंदिर में रहने वाले बाबा को बंधक बनाकर करीब एक लाख की लूट को अंजाम दिया। बाबा के साथ लुटेरों ने जमकर मारपीट भी की, जिससे उनके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। इतना ही नहीं लुटेरे मंदिर में रखे सामान में भी आग लगा गए। लुटेरे वारदात को अंजाम देकर बाबा को मंदिर में ही बांधकर कमरे में बंद कर छोड़ गए, सुबह इस बात का पता लगा तो पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटारपुर में प्राचीन शिव मंदिर में पिछले कई सालों से ओमकार पुरी बाबा रह रहे हैं। मंगलवार तड़के करीब चार बजे कुछ हथियारबंद लुटेरे मंदिर में घुस आए और बाबा के साथ पहले तो जमकर मारपीट की उसके बाद उनके हाथ पैर बांधकर डाल दिए।

लुटेरों ने मंदिर में रखा करीब एक लाख का कैश लूट लिया। लुटेरों ने बाबा के साथ भी जमकर मारपीट की जिससे उनके शरीर पर कई जगह चोट आई है। जाते समय लुटेरे मंदिर में रखे सामान में भी आग लगा गए। सुबह करीब 9 बजे जब मंदिर में श्रद्धालु आए तब जाकर घटना का पता चला, जिसके बाद पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल बाबा का भी उपचार कराया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *