• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

महिला को उसी के पार्टनर ने किया जिंदा जलाने का प्रयास, लिव इन में रहते थे साथ

रुद्रपुर। पिछले एक साल से पति से अलग होकर लिव इन में रह रही महिला को उसी के लिव इन पार्टनर ने जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। इस मामले में पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने लिविंग पार्टनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप की है जानकारी के मुताबिक महिला ने एक साल पहले अपने पति को छोड़ दिया था, उसके बाद से ही वो एक युवक साथ लिविंग में रह रही थी, आरोप है कि लिविंग पार्टनर ने ही महिला को मिट्टी का तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया। पुलिस को सौंपी तहरीर में शंकर चक्रवर्ती निवासी आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी ने बताया कि उसकी बेटी का 12 वर्ष पूर्व दिनेशपुर निवासी नितिन मुखर्जी से विवाह हुआ था। एक साल पहले वह अपने पति से अलग कस्तूरी वाटिका कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप में किराए पर संजय शाह के साथ रहती थी। आरोप है कि बीती 22 नवंबर को संजय और उसके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर संजय शाह ने मिट्टी का तेल डालकर उसकी बेटी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उनकी बेटी बुरी तरह झुलस गई थी, जिसका रुद्रपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी संजय शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *