• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

ब्रिडकुल की लापरवाही से नहीं हो पा रहा है वाणिज्य भवन का हस्तांतरण

गोपेश्वर (चमोली)।  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र छात्राओं को पठन पाठन के लिए कक्षा कक्षों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या के निदान के लिए रूसा की ओर से स्वीकृत 12 करोड़ की लागत से वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय का तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल की लापरवाई के कारण पिछले तीन महीनों से भवन महाविद्यालय को हस्तांतरित नहीं हो पा रहा है।

गत मंगलवार को भवन हस्तांतरण के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय के अधिकारी गण कार्यस्थल पर पहुंचे मगर कार्यदायी संस्था के कोई भी अधिकारी दिन भर इंतजार करने के बावजूद भी भवन स्थांतरण हेतु कार्यस्थल पर नहीं पहुंचे। कार्यदायी संस्था के इस लापरवाह रुख पर आक्रोशित होते हुए कुलसचिव खेमराज भट्ट एवं प्राचार्य डॉ मनोज कुमार उनियाल ने कहा कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही से छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। इस अवसर पर डॉ. बीसी शाह, डॉ. एसएस रावत, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ. जगमोहन नेगी, डॉ. दिनेश सती, डॉ. मनोज बिष्ट,  सुनील नौटियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुधीर नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *