पौड़ी पुलिस ने दिखाई कमाल की सख्ताई, युवकों ने रात “हवालात” में बिताई
पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने एवं मौडिफाईड/रेट्रो साईलेन्सर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 28.11.2022 की रात्री को कोटद्वार पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग वाहन संख्या UK 17K 6075 (बुलेट) एवं वाहन संख्या UK 15C 9279 (पल्सर) में शराब पीकर बिना हैलमैट मॉडिफाईड साईलेंसर लगाकर साईलेंसर से पटाखे की आवाज कर ध्वनि प्रदूषण करने पर अभियुक्त लवी आस्टिल, प्रणव कोटनाला एवं अतुल सिंह को झण्डा चौक के पास से गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को धारा-185, मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।
अभियुक्तों का नाम पताः-
लवी आस्टिल पुत्र मुन्ना, निवासी- शेखपुरी रूड़की, कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार।
प्रवण कोटनाला पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद कोटनाला, निवासी- ग्रास्टनगंज कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
अतुल पुत्र खुशाल सिंह, निवासी- ग्रास्टनगंज कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
पुलिस टीमः-
उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित
आरक्षी 208 ना.पु सुनील मलिक
आरक्षी 07 ना.पु उमेश कुमार
होमगार्ड शिवचरण