• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

उत्तराखंड: चुराने के लिए चोरों ने तोड़े कई ताले, आखिर इन फाइलों में कौन सा राज है दफन?

हरिद्वार: हरिद्वार नगर निगम में चोरों ने एमएनए सहित कई दफ्तरों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। नगर निगम में MNA सहित पांच दफ्तरों के ताले तोड़कर फाइलों को खंगाला गया। वहीं, चोर इन दफ्तरों के ताले तोड़कर कई फाइलें लेकर फरार हो गये। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सवाल यह है कि आखिर ऐसा कौन सा राज छुपा है, जिसको कोई चुराना चाहता है?

नगर निगम हरिद्वार का यह कार्यालय जिस इलाके में स्थित है, उसमें कई आला अधिकारियों के आवास भी मौजूद हैं। बावजूद इसके इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अज्ञात चोरों ने नगर निगम में स्थित नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त सहित कुल 5 दफ्तरों के पहले तो ताले तोड़े।

उसके बाद दफ्तरों में घुसकर वहां रखी अलमारियों के ताले तोड़कर वहां की फाइलों को खंगाला। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि चोर कार्यालयों में पैसा चुराने नहीं बल्कि कोई जरूरी फाइलों पर हाथ साफ करने आए थे। एक सीसीटीवी फुटेज में एक चोर जाते समय हाथ में कुछ फाइलें लेकर जाता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *