गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में शुक्रवार को 13 दिवसीय ट्रेड फेयर का आगाज हो गया है। जिसका शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया।
ट्रेड फेयर का उद्घाटन करते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मेलों के आयोजन से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी बाजार मिलता है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को अपनी रोजमर्रा की सामग्री भी उपलब्ध हो जाती है।
गोपेश्वर पुलिस मैदान में आयोजित मेले में हस्तशिल्प के साथ ही स्थानीय उत्पादों की दुकानें भी लगी है। जिसमें लोग काफी खरीददारी कर रहे है। मेले में चर्खी, मौत का कुंआ, मिकी माउस, ड्रेगन लोगों के लिए आकषर्ण का केंद्र बने हुए है। मेले के आयोजक संदीप चैहान ने बताया कि यह मेला 13 दिनों तक चलेगा। मेले में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के साथ की स्थानीय हस्तशिल्प को भी प्राथमिकता दी गई है ताकि उनको भी आर्थिकी का मौका मिल सके। इस मौके पर कांग्रेस महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष उषा रावत, नरेंद्र लाल भारती, पार्षद राहुल कुमार आदि मौजूद थे।