हरिद्वार। जनपद के रूडकी के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के पास गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ तीन बाइक पर गौमांस लेकर जा रहे सिकरोड़ा गांव निवासी जीशान, फैजान और एहसान को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके पास से 132 किलो गौमांस भी बरामद किया है।हांलाकि खेलडी गांव निवासी खालिद, आसिफ और नफीफ गन्ने के खेत घुसकर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम प्रभारी आशीष कुमार के नेतृत्व में लगातार गौकशी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते शनिवार को पुलिस कोे मुखबिर द्वारा सुचना मिली की छह लोग बाईक पर गौमांस लेकर किशनपुर गांव के पास से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही टीम ने जाल बिछाकर किशनपुर गांव के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 132 किलो गौमांस भी बरामद किया। हाँलाकि तीन आरोपी गन्ने के खेत में घुसकर फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।