पोखरी (चमोली)। चमोली के विकासखंड पोखरी में लगातार हो रही बारिश के चलते शनिवार को पोखरी बल्ली मोटर मार्ग मायाणी के समीप भू धंसाव होने से तीन मकानों को खतरा बन गया है। जिसे लक्ष्मण सिंह, आनंद सिंह और रघुनाथ सिंह की मकान खतरे की जद में आ गये है वहीं राजस्व विभाग से उप निरीक्षक मनोज बत्र्वाल में मौके पर पहुंच भूधसाव का निरीक्षण किया। लक्ष्मण सिंह, आनंद सिंह, और रघुनाथ सिंह ने प्रशासन से जल्द सुरक्षा दिवाल लगाने की मांग की है।