गोपेश्वर/जोशीमठ (चमोली)। जीएसटी के विरोध में शनिवार को चमोली जिले के जोशीमठ और गापेश्वर में व्यापारियों ने राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। तथा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
व्यापार संघ गोपेश्वर के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार की स्थिति पैदा की जा रही है उससे व्यापार करना कठिन हो गया है। कोरोना के चलते वैसे ही व्यापारियों का कामकाज ठप पड़ा हुआ है उस पर जीएसटी सर्वे कर व्यापारियों को और अधिक परेशान किया जा रहा है। जिससे व्यापारियों के सामने भूखमरी की स्थिाति पैदा हो गयी है। व्यापारियों गोपेश्वर जीएसटी सर्वे का विरोध में प्रदर्शन करते हुए इसे तुरंत बंद करने की मांग की है। ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।
वहीं दूसरी ओर जोशीमठ में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन कर जीएसटी सर्वे को वापस लिये जाने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि बड़े-बड़े कारोबारीयो को सरकार तमाम तरह की छूट दे रही है लेकिन छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज महंगाई आसमान छू रही है।