• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

पेड़ वाले गुरूजी धन सिंह घरिया ने छह बच्चों लिया गोद

गोद लिये बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई का लिया जिम्मा

पोखरी ( चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली में कार्यरत शिक्षक धनसिंह घरिया जो कि पेड़वाले गुरूजी के नाम से भी जाने जाते है ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के छह निर्धन छात्र-छात्राओं को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का जिम्मा लिया है।

पेड़वाले गुरूजी धन सिह घरिया हर वर्ष ऐसे निर्धन छात्रों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का जिम्मा लेते है। इस वर्ष भी उन्होंने शिक्षक दिवस पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छह बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई का जिम्मा लिया है। कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल ड्रेस से लेकर पठन पाठन की सामग्री वितरित की गई। पेड़ वाले गुरूजी ने बताया कि वे अब तक दो सौ से अधिक बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दे चुके है। हालांकि हर वर्ष 15 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार शिक्षक दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  पेड़ वाले गुरूजी ने जिन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है उनमें मधु, शिवानी, अशोक, विपुल, सागर, अंजली आदि शामिल है।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरसी शैलानी, कैलाश उप्रेती, इंदु भूषण, जगदीश शैलानी, भरत, सुमित चैधरी, पीके रावत, भजन सिंह, संदीप, राजेंद्र आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *