हरिद्वार। बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। रहगीरों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिना देरी किए बिना युवती को हॉस्पिटल भिजवाया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। हादसा देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 48 साल के हुकुम सिंह निवासी नगीना यूपी शादी के शामिल होने के लिए सरदार वाली गली रायपुर देहरादून अपनी रिश्तेदारी में आया थे। शनिवार दोपहर को वो अपनी 20 साल की भतीजी के साथ रिस्पना से इंद्रेश अस्पताल की ओर स्कूटी से जा रहे थे, उसी दौरान हरिद्वार बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका देखकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की तो हुकुम सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और युवती गंभीर रूप से घायल थी। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मृतक के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है। साथ ही मौके से ट्रक को कब्जे में लिया गया और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।