गोपेश्वर (चमोली)। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली डॉ. एमएस खाती ने बताया कि जनपद चमोली में छूटे हुए 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए 12 दिसंबर 2022 से 22 दिसम्बर 2022 विद्यालयों में टिटनेस एवं डिप्थीरिया (टीडी वैक्सीन) का टीकाकरण सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से विद्यालय में जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।
टीकाकरण का शुभारंभ सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में किया गया। विद्यालय की 103 बालिकाओं का एएनएम मंजू रानी रावत ने टीकाकरण किया। साथ ही जीरो से सात वर्ष के छूटे हुए लाभार्थियों के टीकाकरण तिथियों के अंतर्गत ग्राम स्तर पर आउटरीच टीकाकरण सत्र के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभार्थियों के छूटे हुए डोज का टीकाकरण करवाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी चमोली ने आम जनमानस से अपील की है कि अपने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण सही समय पर पूर्ण करवाएं और गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाएं।