ऋषिकेश। बीती 19 नवम्बर को मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत खारा स्रोत इलाके में हुई युवक की हत्या की गुत्थी आखिरकार 9 दिन बाद सुलझ ही गई। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ ऋषिकेश पुलिस ने हत्या सम्बन्धी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मेे पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक विगत 23 नवंबर को खारा स्रोत में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सतपाल ने थाना मुनिकी रेती को सूचना दी कि शराब के ठेके से सौ मीटर अंदर जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई।
घटनास्थल से पुलिस ने कुछ साक्ष्य जुटाए। इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक हर समय महाकाल लिखी टोपी लगाकर रहता था, जिसके पास से एक मोबाइल नंबर लिखा मिला। जिस पर संपर्क करने पर उक्त नम्बर मृतक के भाई प्रेमपाल सिंह का निकला। मृतक के भाई ने है मृतक की पहचान विजय सिंह नेगी उम्र 50 वर्ष के रूप में की।
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच आगे बढ़ाई। काफी छानबीन के बाद पुलिस ने दो युवकों भूपेंद्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी चमोली व विकास पुत्र ध्रुव सिंह निवासी गैण्ड खाल ब्लॉक यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल को हर्बल गार्डन भद्रकाली के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उस दिन उन तीनों ने जंगल में बैठकर मीट पकाया व शराब पी। जब वह शराब पी रहे थे उस दौरान विजय ने बिना किसी बात के उन्हें मां बहन की गंदी गाली दी। काफी मना करने पर भी जब वह नहीं माना तो भी गुस्से में आकर हमने उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और पत्थर को वहीं पर झाडि़घ्यों में फेंक दिया पहचान छिपाने के लिए उसके मुंह को भी कुचल दिया। जिसके बाद वह फरार हो गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से वह पत्थर भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपियों में भूपेंद्र सिंह पूर्व मेे ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ चुका है। दोनो आरोपियों को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया। जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से 5 हजार का इनाम दिया गया।