हरिद्वार। शनिवार तड़के बहादराबाद थाना क्षेत्र में दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 5 बजे रघुनाथ मॉल के पास दो वाहनों में आपस में भिड़ंत हो गई। एक गाड़ी रूड़की की ओर से जबकि दूसरी गाड़ी हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रही थी। गाड़ी में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। टक्कर लगते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना बहादराबाद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अभी सभी की हालत गंभीर बनी है।
बताया जा रहा है कि एक वाहन यूपी रोडवेज की की बसों को चेकिंग करने वाला था। जबकि दूसरा यात्री वाहन हरियाणा की तरफ से आ रहा था। जो आपस में टकरा गए, जिसमें 6 लोग घायल हो गए।