गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड क्रांति दल ने गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर श्रम विभाग चमोली में संविदा पर तैनात कमला देवी को फिर से तैनात किये जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
उक्रांद के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय महामंत्री और चमोली के प्रभारी बृजमोहन सजवाण, जिलाध्यक्ष दीपक फरस्वाण का कहना है कि कमला देवी वर्ष 2016 में श्रम विभाग चमोली में उपनल के माध्यम से संविदा चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात थी, लेकिन सितम्बर माह में उसे बिना किसी कारण बताये हटा दिया गया है। इस संबंध में ना ही विभाग की ओर से और ना ही उपनल की ओर से कोई नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कमला देवी एक विधवा महिला और इनके पिता देश की सेवा में शहीद हो गये थे। ऐसे परिवार के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्रांद इसके खिलाफ आंदोलन करेगा।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद उक्रांद नेताओं ने पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए कहा कि कमला देवी के मामले में उनका दल मुख्यमंत्री से भी भेंट करेगा। साथ जोशीमठ में हो रहे भूधसाव के आंदोलन में उनका दल अपना पूरा समर्थन देता है और सरकार से जोशीमठ को बचाने के लिए उचित नीति बनाने की मांग भी करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी निकाय चुनाव में उनका दल चमोली की सभी नगर निकाय और पंचायतों में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी। इस मौके कुंवर सिंह दानू, श्याम सिंह रमोला, मुकेश भंडारी, अनूप सिंह, हीरा सिंह, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।