• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

पीएमजीएसवाई के तहत जनपद में सड़क निर्माण कार्यो और ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की डीएम ने की समीक्षा

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपद में सड़क निर्माण कार्यो और ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि समरेखण विवाद के कारण जिन सड़कों का निर्माण कार्य रूका हुआ है संबधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं राजस्व टीम के साथ मिलकर गांव वालों से वार्ता करें और विवादों का निस्तारण करते हुए निर्माण कार्य शुरू करें। जिन सड़कों पर कटिंग चल रही है उसको शीघ्र पूरा करें और बरसात समाप्त होने के बाद डामरीकरण कार्यो के लिए अभी से तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के अधिकारियों को ब्रिज निर्माण कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बताया गया कि ब्रिडकुम, एनपीसीसी तथा पीएमजीएसवाई की सड़कों ब्रिज एंड रूफ कंपनी द्वारा 56 ब्रिज बनने है जिसमें से 30 ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि 26 पर अभी कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। पीएमजीएसवाई के कुल 264 में से 207 कार्य पूर्ण हो गए है, जबकि 54 कार्य प्रगति पर है और 3 कार्य प्रारम्भ नही हुए है। ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं को धनराशि हस्तांतरित करने के बाद निर्माण कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें और निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समयबद्व ढंग से पूरा कराया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभागों से संबधित निर्माण कार्यो का स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को अवशेष विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने को कहा।

ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिला योजना में के अन्तर्गत आरडब्लूडी को शिक्षा विभाग के 104 कार्य मिले थे जिसमें से 100 कार्य पूर्ण हो गए है। जबकि पर्यटन के 41 में से 38, स्वास्थ्य के 11 में 10, खेल के 4 में से 3 पूर्ण हो गए है। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, अधिशासी अभियंता कर्णप्रयाग सचिन कुमार, ईई पीएमजीएसवाई पोखरी पीआर चमोली, ग्रामीण निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अला दिया, एई एलपी भट्ट सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *