नैनीताल। मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को पीछे से काले रंग की अज्ञात स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, गाड़ी महाराष्ट्र नंबर की थी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। नैनीताल जिले के रामनगर में रामनगर-हल्द्वानी मार्ग बेलगढ़ चौकी पर मॉर्निंग वॉक पर निकलीं 38 वर्षीय सीमा लटवाल पत्नी नरेंद्र लटवाल निवासी रामनगर रामा मंदिर रोड को बेलगढ़ चौकी के पास किसी अज्ञात काले रंग की स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से महिला काफी दूर जा गिरी। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी। इसके बाद महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।