सीएम ने दिए राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश
जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के पल्ला-जखोला मोटर मार्ग पर शुक्रवार को हुए वाहन दुर्घटना में अब तक 12 लोगों के शव बरामद कर लिये गये है। जिसमें से दो महिलाऐं और 10 पुरूष शामिल है। जिन्हें पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की ओर से सड़क मार्ग तक लाया जा रहा है।
पल्ला-जखोला मोटर मार्ग पर पल्ला गांव के पास नवनिर्मित मोटर पुल के समीप एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर सात सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 12 से 13 लोगों की सवार होने की सूचना है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू आपरेशन चलाकर वाहन तक पहुंचने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चमोली हिमाशुं खुराना तथा पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने रेस्क्यू में लगे टीम के लोगों को आवश्यक दिशा निदेश दिए। रेस्क्यू टीम ने अब तक वाहन में सवार दो महिलाओं व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है। वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग कर ली गई है।
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने के सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये। साथ ही दुर्घटना में घायलों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पल्ला जखोला मार्ग पर एक वाहन लगभग 250 mt गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।