• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

शहरी विकास मंत्री मंत्री डॉ अग्रवाल ने टीम के साथ किया वेस्ट टू एनर् प्लांट का निरीक्षण

देहरादून। जर्मन की सरकारी कंपनी आईजेड के वहन से शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल सहित राज्य से अध्ययन यात्रा के लिए जर्मनी गयी टीम ने फ्रैंकफर्ट शहर में state of art Multiple resource facility or waste to energy plant का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। मंगलवार को निरीक्षण कर शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में state of art Multiple resource facility का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि एमआरएफ (multiple resource facility) प्लांट में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर तथा आसपास 250 किमी का विभिन्न प्रकार का कूड़ा एकत्र किया जाता है। जिसे वैज्ञानिक तकनीकी से सात प्रकार से पृथक करने के बाद रिसाइकल करने के लिए प्रोसेसिंग सेंटर भेज दिया जाता है।

इसके बाद मंत्री डॉ अग्रवाल ने टीम के साथ वेस्ट टू एनर् प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में निचले स्तर के कूड़े से बिजली उत्पादन किया जाता है। मंत्री डॉ.अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बहुत अहम जानकारियां हासिल हुईं हैं। जिसे उत्तराखंड में भी अपनाया जा सके। इस मौके पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल के साथ अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे, अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार दयानंद सरस्वती, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल के साथ ही जमीन की सरकारी कंपनी आईजेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर फिऑन, लीगल एडवाइजर क्रिस्टोफर, जूनियर टेक्निकल एडवाइजर एनिका आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *