देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच एसटीएफ को सौंप दी है। इस मामले में आप आगे की जांच करेगी।
बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 4 और 5 दिसम्बर 2021 को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितता/गड़बड़ी के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गयी।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार DGP अशोक के आदेशों के क्रम में स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितता/गड़बड़ी के सम्बन्ध में थाना रायपुर में मुअसं 289/22 धारा 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है।
उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए विवेचना उत्तराखण्ड एसटीएफ को स्थानान्तरित करने के आदेश पारित किये गये हैं।