• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

उत्तराखंड: आसमानी आफत, बिजली गिरने से 36 भेड़-बकरियां मरीं, यहां हुई बर्फबारी

उत्तरकाशी: मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेशभर में सड़कों के बंद होने। भूस्खलन और आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला शुरू हो जाता है। पिछले कुछ दिनों में ही आकाशीय बिजली गिरने की चार-पांच घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें तीन लोगों की जान भी चली गई थी। वहीं, अब उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ मोरी ब्लॉक से बड़ी खबर आई है।

जानकारी के अनुसार चांगसिल बुग्याल में बिजली गिरने से 36 भेड़-बकरियां मर गई। बताया जा रहा है कि यह बकरियां भीतरी गांव के भेड़-बकरी पालकों की थी। चुगान के लिए गर्मियों में भेड़-बकरियों को ऊंचाई वाले इलाकों में लेजाया जाता है। भीतरी गांव के प्रधान राजीव कुंवर ने पूरी घटना की जानकारी प्रशासन को दी है। राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

वहीं, लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है। नतीजतन यमुनोत्री और गंगोत्री की ऊंची चोटियों पर शुक्रवार रात से शनिवार शुबह तक बर्फबारी जारी रही। भारी बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में करीब 88 सड़कें अब भी बंद हैं। जगह-जगह लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *