रुड़की: रुड़की में सेना के अधिकारियों ने एक जवान को पकड़ा है। जवान अपने भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। बीईजी रुड़की में ट्रैडमैन की परीक्षा हो रही है। इस दौरान सेना के अधिकारियों ने शक होने पर एक युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
परीक्षा के दौरान सेना के अधिकारियों ने युवक आइकार्ड चेक किया तो उसका चेहरा और अन्य चीज का मिलान नहीं हुआ। युवक ने अपना नाम बिट्टू ग्राम थूआ तहसील उचाना जिला जींद हरियाणा बताया। वह अपने भाई तरसेम के बदले पेपर देने आया था।