रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग जनपद मरगांव मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे वाहन में सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकला।
शुक्रवार को एसडीआरएफ को सूचना मिली की मरगांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कर्ण सिंह टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सात सौ मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुंच बनायी। वाहन में सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। टीम ने शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
वाहन संख्या :- UK07FD4191
मृतक का नाम :- हरीश असवाल उम्र – 41
पता :- ग्राम मरगांव, जिला – रुद्रप्रयागSDRF टीम का विवरण
1. इंस्पेक्टर कर्ण सिंह
2. मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह
3. मुख्य आरक्षी महावीर
4. आरक्षी किशन बोरा
5. पैरामीडिक्स विजय पंवार
6. चालक दीपक कुमार