• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

खाई में गिरा वाहन, SDRF ने चालक को किया रेस्क्यू

चकराता। शुक्रवार को स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई की चकराता के जाड़ी स्थान पर पिकअप वाहन खाई में गिर गया।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम,रेस्क्यू उपकरण के साथ ,मुख्य आरक्षी भरत रावत के हमराह तत्काल घटना स्थल कलिये रवाना हुई। घटनास्थल पहुँचकर देखा गया की पिकअप वाहन दुर्घटग्रस्त होकर खाई में गिरा हुआ है। SDRF रेस्क्यू टीम ने तत्काल वाहन तक पहुँचने कलिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया । SDRF टीम द्वारा लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई और वाहन से घायल चालक को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से बाहर लाया गया व प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।

घायल का नाम:-
मेघ बहादुर छेत्री, उम्र- 35 वर्ष

रेस्क्यू टीम का विवरण

मुख्य आरक्षी भरत रावत
आरक्षी बारू सिंह, वीरेंदर बिष्ट, सुरेंद्र तोमर, रुस्तम, वेदप्रकाश, विकेश, चालक नीरज काम्बोज, परामीडिक्स मन्नू धीमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *