कोटद्वार। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सर्वाधिक मत लेकर विजय रावत कोटद्वार जिले के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने। इस दौरान जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने रविवार को जश्न मनाया। साथ ही कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष पद पर पंकज खत्री को चुना गया है । जीते हुए पदाधिकारियों ने कहा है कि जिस तरह से युवाओं ने मुझ पर अपना विश्वास और प्यार दिखाया है उसे मैं बरकरार रखूंगा ।सभी चुने गए पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने के लिए शीर्ष नेतृत्व के आदेश को पालन करने के लिए हरसंभव प्रयासरत रहने की बात कही ।