• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

अध्यापकों की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे डीएम व सीईओ के द्वार

गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दशोली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय खैनुरी में अध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर सोमवार को अभिभावक और ग्रामीण जिलाधिकारी चमोली के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर धरना भी दिया। जिसके बाद अभिभावक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी पहुंचे जहां पर उन्होंने शिक्षकों की तैनाती की मांग का  एक ज्ञापन सौंपा।

क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष विनीता देवी, वीरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में 30 से अधिक छात्र संख्या है। पिछले तीन साल से एक शिक्षक के भरोसे विद्यालय का पठन पाठन संचालित हो रहा है। विद्यालय में शिक्षक न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। कई बार विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती की मांग शिक्षा विभाग से की जा चुकी है लेकिन हर बार कौरे आश्वासनों का झुनझुना थमा दिया जा रहा है, किंतु शिक्षक की तैनाती नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती नहीं की जाती है तो अभिभावकों को आंदोलन करने का विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में चंद्रकला देवी, रूपा, सुलोचना देवी, सत्येश्वरी नेगी, भवानी देवी, दीपा देवी, रंजना देवी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *