गोपेश्वर (चमोली)। गुरुवार को ‘नमामि गंगे-गंगा उत्सव’ के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने बैतरणी कुंड जाकर स्वच्छता अभियान चलाया व गंगा आरती कीI इसके पश्चात छात्रों ने गंगा का महत्व समझते हुए गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ ली I इस कार्यक्रम में एनएसएस के लगभग 50 छात्र उपस्थित रहेI छात्रों के अलावा कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रो. वंदना लौहनी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डीएस नेगी, नमामि गंगे कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बहुगुणा, रेंजर प्रभारी डॉ. भावना मेहरा, डॉ. बीपी पोखरियाल भी सम्मिलित रहेI