• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

महाविद्यालय में ग्रामीण विकास पर हुआ वेबिनार आयोजित

गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग  एवं पूर्वांचल आर्थिक संघ के सहयोग से सोमवार को भारत में ग्रामीण विकास की यात्रा, आजादी के बाद विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ. वीपी देवली ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। वेबीनार के मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक उच्च शिक्षा, उत्तराखंड प्रो. संदीप शर्मा ने स्वतंत्रता प्राप्ति के समय के भारत एवं वर्तमान समय के भारत का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया और साथ में उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के भविष्य पर विचार व्यक्त किया। वेबीनार में विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्रो. राजीव रतन ने महिला साक्षरता, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व आधारभूत सेवाओं पर वर्तमान सरकार की नीतियों के माध्यम से भारत की विकास यात्रा का वर्णन किया। मुख्य वक्ता के रूप में एनआईआरडी एवं पीआर- एनईआरसी गुवाहाटी, असम के निदेशक प्रो. आर मुरुगेशन ने भारत में ग्रामीण विकास की यात्रा का बहुत ही प्रभावशाली और सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया, इसके साथ ही कार्यक्रम में पूर्वांचल आर्थिक संघ के सचिव प्रो. विश्वनाथ कुमार ने कहा कि छोटे छोटे स्तर पर कार्यक्रम के माध्यम से भारत की विकास यात्रा को अग्रसारित किया जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिव कुमार लाल ने कहा कि ग्रामीण भारत के विकास के लिए यह जरूरी है कि गांव आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनते रहें। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. अभय कुमार एवं डॉ. राकेश कुमार मिश्र और महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनिल सैनी, डॉ. गिरधर जोशी, डॉ. ललित मोहन तिवारी, डॉ. हर्षी खंडूरी, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. डीएस  नेगी और महाविद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *