• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

ये कैसी कानून व्यवस्था: एक साल से दलित युवती के हत्यारा नहीं हो पाया गिरफ्तार

आरोपः गरीब परिवार को अपराधी के उंची पहुंच और राजनैतिक संरक्षण का मिल रहा फायदा

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के खेता मानमती में 13 अक्टूबर 2021 को एक दलित युवती की दिन दहाड़े गांव के ही एक व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। जिसकी पटवारी की ओर से नामजद प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। लेकिन एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिस पर गुरूवार को वामपंथी संगठनों की ओर जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई है।

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला सचिव गीता बिष्ट, सीटू के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा, किसान सभा के जिला सचिव ज्ञानेंद्र खंतवाल, डीवाईएफआई के सह सचिव गजेंद्र बिष्ट का कहना है कि खेता मानमती गांव के खिलाफ राम की पुत्री पिंकी का उसी गांव के गुलाब सिंह ने हत्या कर दी थी। जिसकी नामजद प्रथम सूचना रिपोर्ट पीड़िता के परिजनों ने पटवारी नलधूरा को दी थी। जिस पर पटवारी ने एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। लेकिन एक वर्ष का लंबा समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। उनका कहना है कि मृतका का परिवार गरीब होने के साथ ही दलित होने की सजा भुगत रहा है जिस कारण उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उंची पहुंच रखता है और उसे राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है जिस कारण उस पर इतने लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट के मुताबिक इस मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन लचर कानून व्यवस्था के चलते इस एक्ट का भी माखौल बना दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि अविलंब इस मामले में जांच हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनका संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *