कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लालपुर क्षेत्र के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं घायल हो गई । घायलों में से तीन महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार जेएल कोहली ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच महिलाएं चारापत्ती लेने लालपुर से सटे जंगल में गई थी ।तभी अचानक आगे से आ रहे हाथी ने उन पर हमला कर दिया जिसमें एक महिला लक्ष्मी चौधरी पत्नी सुनील चौधरी उम्र 48, धुव्रपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं सुनीता जखवाल पत्नी सुनील जखवाल उम्र 40, सुमन पत्नी अजय कुमार उम्र 37, अनिता देवी पत्नी मुकेश उम्र 42, निवासी धुव्रपुर घायल हो गई जिनका उपचार राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चल रहा है जबकि एक महिला पर मामूली खरोंच आई है ।