• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

जंगल में लगाई युवक ने फांसी, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी इलाके में स्थित जंगलों में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर खड़खड़ी इलाके के पास स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फंदे पर झूलते हुए शव को नीचे उतारा। शव के पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिल पाया, जिससे उसकी पहचान हो सके। उसके पास सिर्फ रेल की दो टिकटें मिली हैं। जिसमें एक टनकपुर से बरेली और दूसरी बरेली से देहरादून की है। मृतक की उम्र करीब 23 वर्ष बतायी गयी है। प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या मान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *