थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली में एक युवक ने घर की छत पर पंखे की कुंडी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया है।
जनकारी के अनुसार मंगलवार की देर सांय को थाना थराली पुलिस को जानकारी मिली कि अमन पुत्र वसीम अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी नजीबाबाद जो कि थराली में रहता ने अपने कमरे के अंदर पंखे की कुंडी पर दुपट्टे का फंदा बनाकर उससे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। सूचना मिलने पर थाना थराली से उप निरीक्षक कुलदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उप निरीक्षक ने बताया कि युवक की ओर से की गई आत्महत्या की छानबीन की जा रही है।